Coronavirus-Prevention,precautions and Preservation (P3) - tHink sOcial Agenda

On this blog, we provide you the best accurate information of the trending social issues

Random Posts

test banner

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

الخميس، 5 مارس 2020

Coronavirus-Prevention,precautions and Preservation (P3)

Coronavirus Prevention precautions Preservation (P3)

Coronavirus-Prevention-precautions-Preservation (P3)
Coronavirus Prevention precautions Preservation (P3)
दिल्ली में गर्मियी का आगाज हो चला है , फागुन की बयार के साथ लोगो पर होली का रंग चढ़ जाता है ,परंतु इस बार माहौल कुछ अलग है ,पुरी दिल्ली सहमी और डरी हुई है।लोग भयभीत है ,वजह है coronavirus  । लोकसभा में अपने व्यख्यान के दौरान माननीय केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री भारत सरकार डॉ हर्षवर्धन जी ने भारत में 28 मरीजों के CORONAVIRUS से पीड़ित होने की जानकारी दी । उन्होंने ये भी बताया कि सरकार किस तरह इस बीमारी से लड़ेगी और सरकार ने अब तक क्या क्या कोशिशें की है । वजह साफ है ,सरकार भी डरी हुई है ,की अगर जिस तरह के हालात चीन में पिछले एक महीने से बने हुवे है , वहाँ का जीवन स्तर और चीन की अर्थव्यवथा पूरी तरह स चौपट हो गई है , अगर ऐसे हालात भारत मे हुवे तो न तो भारत के पास उतने उत्कृष्ठ संसाधन है और न उतनी बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर । अंग्रेजी में एक कहावत है prevention is better than cure. बिल्कुप सही भी है ,परंतु prevention  का समय सही होना चाहिए । कुछ ऐसे तथ्यगत बिंदु है जिन पर प्रकाश डालने से मालूम चलता है कि चीन की साम्यवादी सरकार ने किस तरह इस बीमारी को महामारी का रूप धारण करने दिया ।ये बहुत आवश्यक हो जाता है कि हम अपने वर्तमान से भविष्य की तस्वीर खिंचे ।


 Coronavirus-Prevention,precautions and Preservation (P3)


              चीन की साम्यवादी सरकार और दमनकारी नीति
 

चीन 70 के दसक में सबसे ज्यादा विकास करने वाले देशों में से एक रहा है । अपनी अथाह संसाधन और मानव कार्यबल का उपयोग कर चीन ने एक बड़ी अर्थव्यवथा का निर्माण किया । वो चीन जो 50 के दसक में अथाह गरीबी और भुखमरी से जूझ रह था उसने 21वी सदी के शूरुवात तक खुद को एक ताकतवर राष्ट्र के रूप में स्थापित कर लिया था ।
 अगर कुछ नही बदला तो वहाँ की लोगो के अधिकारों की दमनकारी नीति ।आप वहाँ सरकार के खिलाफ कुछ लिख नही सकते । अपनी सरकार नही चुन सकते और न सरकारी फरमानों की अवेहलना कर सकते है । इसी नीति की वजह से coronavirus ने महामारी का रूप धारण कर लिया । चीन ने अपनी साख बचाने की खातिर पहले तो इस संक्रमण को एक मामूली बीमारी बताई जो कि वुहान के मीट मार्किट से निकली थी । कहा गया कि सी-फ़ूड खाने की वजह से ये बीमारी इंसानो में पहुंची है । निम्न दर्जे के अधिकारियों के हवाले वहाँ की व्यवथा को छोड़ दिया गया । चीन ने ये बात सारी दुनिया से छुपाई की ये व्यापक स्तर पर वुहान में फैल चुका है । विभिन्न देशों से आये हुवे लोगो का आवागमन होता रहा और ये coronavirus  वुहान से 77 देसो में फैल गया । जब तक चीन के आला अधिकारी जागते तब तक 1500 लोग मौत के मुँह में समा चुके थे और उससे 20 गुणा संक्रमित थे । चीन ने लोगो को उनके घरों में कैद कर दिया । जियो या मरो
 वुहान सहर को किले में तब्दील कर दिया और आज भी हालत ऐसे है कि कइयों के पास खाने का राशन तक नही । कुछ हैरान करने वाली वजह भी थी जिन्होंने हालात को और बदतर बनाया

चीन में फेस मास्क की कमी और उनके मूल्यों में अंधाधुंध बढ़ोतरी ,मास्क के लिए लोग लंबी कतार में लगे ।
अफवाह का फैलना की ये बीमारी जानवरो से इंसानो में फैल रही है ,लोग अपने पालतू जानवरों को मारने लगे । पालतू कुत्ते और बिल्लियो की लाशें वुहान की सड़कों पर मृत पाए गए 
लोगो मे भ्रामक तथ्य का फैलना की इस संक्रमण में लोग सिर्फ मरते है जबकि इसका उलट था ।
चीन द्वारा लोगो को वायरस और उसके लक्षण के बारे में जागरूक न करना वुहान में इतनी सारी मौतों की सबसे बड़ी वजह रही ।




                


Coronavirus-Prevention-precautions-Preservation (P3)

Coronavirus Prevention precautions Preservation (P3)

Coronavirus in India ,causes ,symptoms and prevention


एकत्रित आंकड़ो के खंडन से भारत मे अब तक coronavirus से संक्रमित 29 मरीज पाए गए है । जिनमे 6 मामले दिल्ली से ,3 केरल से और 21 लोग इटली से आये हुवे पर्यटक थे । सभी को सुरक्षा की दृष्टि से isolated वार्ड में रखा गया है । प्रथम दृष्टया ये बीमारी विदेशी नागरिकों या ऐसे भारतीय जो विदेश दौरे से भारत आये द्वारा लाई गई है । केरल की सरकार ने coronavirus के संक्रमण को state emergeny घोसित कर दिया है और राज्य की सारी सीमाओ को सील कर दिया है । दिल्ली बीबी रेड अलर्ट मोड़ पर है । कही न कही सबके मन मे एक ही सवाल है कि कही अगला शिकार वो तो नही ।लोगो को सड़कों पर मास्क पहन कर देखा जा सकता है । 77 देशो में 89000 लोगो को संक्रमित करने और 3200 लोगो की जान लेने के बाद ये बीमारी भारत मे कैसा असर छोड़ती है ये बहुत बड़ा सवाल है ।कुछ तथ्यगत बिंदु है जिसकी तरफ आपका ध्यान शायद न गया हो ,आइये जानते है कैसे भारत अन्य देशों से भिन्न है ..



Coronavirus Prevention precautions Preservation (P3)..

CORONAVIRUS से लड़ने के लिए कितने तैयार है हम ??

Coronavirus-Prevention-precautions-Preservation (P3)
Coronavirus-Prevention-precautions-Preservation (P3)


भारत की जनसंख्या 1 अरब 35 करोड़ के लगभग है ..
       भारत में 1457 लोगो पर 1 डॉक्टर है ,विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार 1000:1 का अनुपात होना चाहिए ।
28863 PHCs है जहाँ आइसोलेटेड वार्ड की कोई फैसिलिटी नही है
15000 के करीब सरकारी हॉस्पिटल है ,जिनमे 634879 बेड है



बातो बातो में coronavirus के लिए ये भी जान लीजिए 


कितनी भयानक है न  ये तस्वीर , दिल्ली ऐसे शहर जहाँ की आबादी 2 करोड़ है और लोग घनी आबादी के बीच रहते है वहाँ पर संक्रमण को रोकना लोहे के चने चबाने की तरह है । भारत की 70% आबादी आज भी गांव में रहती है जिन्हें न तो प्राथमिक उपचार के बारे में कोई जानकारी है और न उन्हें कोई उन्हें ट्रेनिंग दी गई है , अब सवाल ये है कि अगर दिल्ली से होते हुवे या केरल से होते हुवे ये अन्य सहर और गांव तक पहुंचा तो हमारे पास क्या उपाय है ?? क्या सरकार के पास कोई ठोस रणनीति है ? सरकार तो मौत के अफवाह को नही रोक पा रही फिर वो इतने बड़े स्तर पर जनसंख्या को कैसे जागरूक करेगी ??
जिस देश मे जरूरी के समय मास्क के रेट 10 से 40 और 150 रुपये से 450 रुपये हो गए है ,उस देश मे सिर्फ आपसी सहयोग का मौन सिद्धान्त बचता है ।


 Coronavirus Prevention precautions Preservation (P3)


Coronavirus से बचने के लिए क्या करे ??



Coronavirus-Prevention-precautions-Preservation (P3)
Coronavirus Prevention precautions Preservation (P3)

सबसे पहली बात अफवाह पर ध्यान न दे ,किसी सत्यापित और भरोसेमंद अख़बार या TV channel से ही खबरों का खंडन करे ।
.ये एक तरीके का इन्फ्लूएंजा है तो नाक ,आँख और हाथों को अच्छी तरह साफ करे ।
हाथो को साबुन से 30-40 सेकंड तक धोये ।
अच्छी तरह से पक्के हुवे मांस का ही सेवन करे
जैसा की ये रिसर्च से मालुम चला है की ये बीमारी ZOONOTIC है  तो जितना हो सके जंगली जानवरों या कुछ ऐसे जानवर जो गंदगी के प्रतीक है से दूरी बनाए
किसी को भी अगर जुकाम और बुखार की शिकायत हो तो तुरंत डॉक्टर को दिखाए
मास्क की अनुपलब्धता पर आपाधापी का माहौल न बनाये ,अगर संभव हो तो N-95 cateogry का ही मास्क लगाए ।



Coronavirus Prevention precautions Preservation (P3)

Coronavirus बचने के लिए क्या न करे ??

अफवाह न फैलाएं। अगर कोई संक्रमित हो जाता है तो बजाए उसे डराने के नजदीकी अस्पताल में ले जाएं ।
वायरस से मौतों का आंकड़ा केवल दो से तीन परसेंट है तो किसी को भी यह न कहें कि इससे पीड़ित  मरीज मर जाता है ।
भीड़भाड़ वाली जगहों से बचें । ज्यादा जरूरी हो तभी बाहर जाएं ।





Coronavirus Prevention precautions Preservation (P3)


निष्कर्ष-
               भारत की सभ्यता के अनुरूप व्यवहार करना और लोगो की मुसीबत में मदद करना ये हमारी संस्कृति का हिस्सा रहा है । पर जिस तरीके से जापान के तट पर किंग्जॉर्ज जहाज पर 350 लोगो को मरने के लिए छोड़ दिया गया ,ये दिल दहलाने वाला था । नार्थ कोरिया में संक्रमित को गोली मार देना अपवाद हो सकता है । परंतु भारत हमेशा से इंसान और इंसानियत की रक्षा करता आया है । हमने जान पर खेल कर और प्राणों की आहुति देकर युगों युगों से "परोपकाराम धर्मम" को हमने बचाया है । ये देश एक हाथ की तरह है अगर उंगलिया घायल हो जाये तो हाथ नही काटा जाता इलाज किया जाता है । इस मुसीबत में हमे एक दूसरे से बचने से ज्यादा एक दूसरे को बचाने की जरुरत  है , खुद बचे ,सबको बचाये ,अफवाह बिल्कुल न फैलाएं । हमे P3 के CONCEPT को फोलो करना होगा -Coronavirus-Prevention precautions Preservation (P3)

 


             


Coronavirus-Prevention-precautions-Preservation (P3)
Coronavirus Prevention precautions Preservation (P3)

          

Coronavirus Prevention precautions Preservation (P3)..






जय हिंद ...

aslo read  शादी या सौदा एक स्त्री की कहानी


                cornavirus और चीन का नकाब p4 लैब



अगर आपकी भी कोई कहानी है या फिर कोई सवाल हो तो हमे लिखे ..
@thinksocialagenda@gmail.com

(Purvi)

Coronavirus Prevention precautions Preservation (P3)



ليست هناك تعليقات:

إرسال تعليق

Post Top Ad

Responsive Ads Here